RBSE: उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच करवाएं 10वीं-12वीं के विद्यार्थी
01 Jun 2024 | 6:43 AM
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा इस सप्ताह बुधवार को 10वीं कक्षा तथा पिछले सप्ताह सोमवार को 12वीं कक्षा के कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के साथ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। बोर्ड द्वारा परिणाम जारी करने के साथ ही विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या व उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए दस दिन का समय दिया गया है। जिसके लिए अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा तक निर्धारित शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि इसके बाद 5 दिन तक विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा।
बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थी को अपना रोल नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी के साथ ही बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड भी दर्ज करना होगा। पहचान पत्र की कॉपी भी अपलोड करना अनिवार्य है।
Important Date
10वीं बिना शुल्क अंतिम तिथि=8, जून
10वीं विलंब शुल्क सहित तिथि= 13, जून
12वीं विलंब शुल्क सहित अंतिम तिथि= 4, जून
Application fee
आवेदन पत्र सामान्य शुल्क 300 रुपए तथा उसके बाद पांच दिन में 600 रुपए शुल्क देकर अपलोड किए जा सकेंगे। जबकि ई-मित्र सेवा के लिए प्रति आवेदन 26 रुपए अलग से शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन होगा। उत्तर पुस्तिका देखने में कोई आपत्ति है तो 100 रुपए निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी।
इस की सुचना कैसे मिलेगी
बोर्ड स्तर पर वांछित कार्रवाई और आवेदन पत्र के निस्तारण के बाद स्क्रूटनी परिणाम जैसे बदलाव या बदलाव न होने की सूचना उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी के साथ बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। साथ ही अभ्यर्थी को एसएमएस और ईमेल के जरिए भी इसकी जानकारी दी जाएगी।