PVC Aadhaar Card 2023 Order New PVC Aadhaar Card बाजार में बने PVC कार्ड मान्य नहीं, वैलिड कार्ड के लिए UIDAI साइट पर ऑर्डर करें वर्तमान समय में आधार कार्ड को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना गया है. पहले आधार कार्ड कागज का होता था. लेकिन अब आपका आधार कार्ड बैंक एटीएम की तरह दिखाई देगा आप के आधार कार्ड को अलग से लेमिनेशन करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. अब यह PVC आधार कार्ड होगा. जिसके कारण यह आसानी से आपकी जेब या पर्स में रखा जा सकेगा