मुख्यमंत्री बीएड संबल योजना 2024 का नोटिफिकेशन जारी
15 Mar 2024 | 2:31 AM
मुख्यमंत्री बीएड संबल योजना 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। के तहत विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को B.Ed करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। Mukhyamantri BEd Sambal Yojana 2024 का उद्देश्य है कि राजस्थान राज्य में स्थित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त करने वाली विधवा या परित्यक्ता महिलाओं द्वारा इस पाठ्यक्रम हेतु देय फीस का पुनर्भरण राज्य सरकार द्वारा किया जाकर उन्हें संबल प्रदान किया जाना है। राजस्थान बीएड संबल योजना के तहत लाभार्थी को 17880 रुपए की सहायता राशि सीधे अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। मुख्यमंत्री बीएड संबल योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 जनवरी 2024 से 15 मार्च 2024 तक कर सकते हैं।
Mukhyamantri BEd Sambal Yojana 2024
Mukhyamantri BEd Sambal Yojana 2024 Short Details of Notification
Copy of teaching qualification mark sheet or certificate.
Fee receipt.
Copy of Jan Aadhar Card.
Student's mobile number and email ID.
Mukhyamantri BEd Sambal Yojana 2024 Eligibility
बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए विधवा और परित्यक्ता महिलाएं पात्र होनी चाहिए, जो पूर्व में बी.एड. की योग्यता प्राप्त कर चुकी हैं.
आवेदन के साथ विधवा प्रशिक्षणार्थी होने की स्थिति में पति के मृत्यु प्रमाण पत्र (स्व-प्रमाणित प्रति) और परित्यक्ता छात्राध्यापिका की स्थिति में सक्षम न्यायालय/काजी द्वारा जारी तलाकनामे की प्रमाणित प्रति/डिक्री अद्द करनी होगी.
समझौता आधार पर दिए गए तलाक मान्य नहीं होंगे। सक्षम काजी द्वारा दिए गए तलाकनामों के साथ समाज के दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों के स्टाम्प पेपर पर निर्धारित नोटरी द्वारा प्रमाणित तलाक को प्रमाणित करने के प्रमाण पत्र संलग्न किए जाएंगे.
दोनों प्रकार के प्रकरणों में नॉन-ज्यूडिशियल स्टाम्प पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें निम्नलिखित तथ्यों का उल्लेख होना चाहिए:
छात्राध्यापिका का नाम
विधवा/तलाकशुदा होने की स्थिति में पति का नाम
स्वयं के और पति के अलावा पिता का नाम
विधवा होने की स्थिति और पति के निधन की तिथि
परित्यक्ता की स्थिति में सक्षम न्यायालय/अधिकृत काजी द्वारा जारी तलाकनामे/डिक्री की तिथि
दोनों ही स्थितियों में पुनर्विवाह नहीं किया जाने का स्पष्ट उल्लेख
इस योजना के लाभ पाने के लिए महिला अभ्यर्थी को राजस्थान के मूल निवासी होना चाहिए.
विधवा या परित्यक्ता महिला को राजस्थान के B.Ed. कॉलेज में नियमित अध्ययनरत होना चाहिए.
महिला अभ्यर्थी की B.Ed. कॉलेज में उपस्थिति का न्यूनतम 75% होना चाहिए.
आवेदक महिला किसी अन्य प्रकार की छात्रवृत्ति का पहले से नहीं ले रही होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण निर्देश
छात्रवृत्ति पोर्टल पर बायोमेट्रिक उपस्थिति हर महीने अनिवार्य है और एक बार आवेदन जमा करने के बाद इसे संपादित करना आवश्यक है। अगर यह नहीं होता है, तो छात्रवृत्ति आवेदन विभाग को अग्रेषित नहीं होगा.
विद्यार्थी को जन आधार में अपना बैंक अकाउंट विवरण अंकित करना होगा।
बैंक खाता यदि बचत खाता है, तो न्यूनतम राशि (सामान्य निजी बैंक में ₹5000 और राज्यकीय बैंक में ₹1000) से कम नहीं होनी चाहिए.
छात्रवृत्ति राशि 30,000 रुपए से अधिक होने की स्थिति में बैंक अकाउंट यदि माइनर है, तो बैंक में आवेदन कर उसे सामान्य खाता कराना होगा.
बैंक खाता विवरण में किसी भी प्रकार की त्रुटि या खाता बंद होने के कारण भुगतान असफल होने पर पुनः भुगतान नहीं होगा। इस हेतु विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
How to Apply Mukhyamantri BEd Sambal Yojana 2024
एसएसओ पोर्टल पर जाना: सबसे पहले, एसएसओ पोर्टल पर जाना होगा.
लॉगिन करना: अपनी एसएसओ आईडी के साथ लॉगिन करना होगा.
रजिस्ट्रेशन (यदि आवश्यक): यदि आपके पास एसएसओ आईडी नहीं है, तो पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर लॉगिन करना होगा.
Scholarship (SJE) पर क्लिक करना: Scholarship (SJE) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
न्यू एप्लीकेशन लिंक: स्टूडेंट स्कॉलरशिप सेक्शन में न्यू एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा.
आवेदन भरना: अपनी व्यक्तिगत जानकारी और सभी आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट करना होगा.
मोबाइल और ईमेल वैलिडेट करना: आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वैलिडेट करना होगा.
आधार नंबर वेरीफाई करना: स्टूडेंट स्कॉलरशिप सेक्शन में व्यू एंड अपडेट प्रोफाइल सेक्शन पर जाकर आधार नंबर को वेरीफाई करना होगा.
आवेदन फॉर्म सबमिट करना: आवेदन फॉर्म को सबमिट करने के बाद, उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखना होगा.